प्रधानमंत्री वय वंदना योजना


मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है. मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है. यह स्कीम डेथ बेनिफिट की भी पेशकश करती है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. पहले यह पॉलिसी बहुत कम अवधि के लिए खुली थी. फ‍िर इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई. अब इसे और तीन साल ल‍िए बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया है.

प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल
 PMVVY स्कीम में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की इजाजत मिलती है. लेकिन, यह कुछ खास मामलों में ही उपलब्ध है. जीवनसाथी या खुद को गंभीर बीमारी होने पर यह सुविधा मिलती है. हालांकि, इस तरह के मामलों में परचेज प्राइस का केवल 98% सरेंडर वैल्यू के तौर पर भुगतान किया जाता है. किन बातों का रखें ध्यान? -पॉलिसी के तीन सालों के बाद पीएमवीवीवाई पर लोन सुविधा उपलब्ध है. अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. -स्कीम में सरकार की अन्य पेंशन स्कीमों की तरह टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.

किन बातों का रखें ध्यान? -पॉलिसी के तीन सालों के बाद पीएमवीवीवाई पर लोन सुविधा उपलब्ध है. अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. -स्कीम में सरकार की अन्य पेंशन स्कीमों की तरह टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
श्री. दत्ता अनिरुद्ध कापसे
मोबाईल नं : 8652414021

Comments