Posts

Showing posts from February, 2023
Image
                                                                                    प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है. मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है. यह स्कीम डेथ बेनिफिट की भी पेशकश करती है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. पहले यह पॉलिसी बहुत कम अवधि के लिए खुली थी. फ‍िर इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई. अब इसे और तीन साल ल‍िए बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया है. प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल  PMVVY स्कीम में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की इजाजत मिलती है. लेकिन, यह कुछ खास मामलों में ही उपलब्ध है. जीवनसाथी या खुद को गंभीर बीमारी होने पर यह सुविधा मिलती है. हालांकि, इस तरह के मामलों में परचेज प्राइस का केवल 98% सरेंडर वैल्यू के तौर पर भुगतान किया जाता है. किन बातों का रखें ध्यान? -पॉलिसी के तीन सालों के बाद पीएमवीवीवाई पर लोन